श्रीराम नाम की टोपियों को तैयार करने में जुटा नसीम बेग का पूरा परिवार,मंदिर के उद्घाटन वाले दिन पहनेंगे भक्त

 श्रीराम नाम की टोपियों को तैयार करने में जुटा नसीम बेग का पूरा परिवार,मंदिर के उद्घाटन वाले दिन पहनेंगे भक्त
Sharing Is Caring:

22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राममंदिर के गर्भ गृह में रामलला विराजेंगे जिसका राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। इस दिन भगवान श्री राम की मनमोहक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उससे पहले पूरे देश में जश्न की तैयारी चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होने वाले राम भक्त ‘जय श्री राम’ लिखी भगवा रंग की टोपियां पहनेंगे। इसके लिए भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से जिला अमरोहा के टोपी बनाने वाले नसीम बेग को बड़ा ऑर्डर मिला है। उन्हें ये भगवा रंग की टोपियां बनाकर अयोध्या भेजनी है।

IMG 20240109 WA0021

अमरोहा के मशहूर टोपी कारीगर नसीम बेग ने बताया कि उन्हें 40 हजार टोपियां भगवान श्री राम के चित्र के साथ जय श्रीराम लिखकर बनाने का ऑर्डर मिला है। बीस हजार टोपियां बनाकर वो भेज चुके हैं और बाकी तैयार हो रही हैं। इन टोपियों को तैयार करने में उनका पूरा परिवार लगा हुआ है। नसीम बेग बताते हैं कि होली का काम छोड़कर वह भगवान श्रीराम का काम कर रहे हैं। तैयार की गई सभी टोपियां अयोध्या जाएगी जिन्हें भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन वाले दिन भक्त पहनेंगे।नसीम बेग ने कहा, ”यह बहुत ही खुशी की बात है कि अयोध्या में जाने वाली भगवान जय श्रीराम नाम की टोपी अमरोहा में बनाने का ऑर्डर मिला है। इससे एक महीने का बहुत बड़ा रोजगार मिला है जिसको लेकर हम बहुत खुश हैं। अमरोहा में बन रही टोपियां अयोध्या की आवाम के सर पर सजेगी।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post