बिहार बंद में पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल,सड़कों पर खूब की नारेबाजी

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की अपील पर बिहार बंद में समर्थकों ने जमकर गुंडागर्दी की. कई वाहनों के शीशे तोड़ने से लेकर दुकानों और रेस्टूरेंट्स के शटर डाउन करवाने तक की खबरें आईं. पप्पू यादव समर्थकों ने पटना शहर कई इलाकों में उत्पात माए. अशोक राजपथ में अवस्थित दुकानों को बंद कराने के लिए लाठी-डंडे से लैस पप्पू समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि 70 वीं बीपीएससी में कथित अनियमितता के आरोपों को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है।बता दें कि बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किय था.

70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव ने दावा किया कि उनके बुलाए बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने समर्थन किया है. इस बीच पटना, आरा, सहरसा, वैशाली, गया समेत कई शहरों में पप्पू यादव के समर्थकों ने हंगामा किया है।हाजीपुर में बंद समर्थक सुबह से सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बंद समर्थको ने हाजीपुर में स्टेशन चौक से अनवरपुर चौक सिनेमा रोड राजेंद्र चौक होते हुए गुदड़ी बाजर में प्रदर्शन किया. इसके बाद बंद समर्थकों ने कहा कि यह सिर्फ बीपीएससी का मुद्दा नहीं है, बल्कि देशभर की परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक के खिलाफ हमारी लड़ाई है. आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, और मेडिकल परीक्षा…हर जगह माफिया का राज है।