पटना सहित कई जिलों में दिखा बिहार बंद का असर,पप्पू यादव ने BPSC पर उठाया सवाल

 पटना सहित कई जिलों में दिखा बिहार बंद का असर,पप्पू यादव ने BPSC पर उठाया सवाल
Sharing Is Caring:

प्रदर्शनकारी सड़क पर आग जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई इलाकों में दुकान बंद हैं. सड़कों पर भी आवागमन कम देखा जा रहा है. छात्र नेता मनीष यादव ने कहा कि हम लोग शुरू से ही बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय देने की मांग कर रहे हैं लेकिन, सरकार ठंड के मौसम में लाठियां बरसा रही है, पानी की बौछार की जा रही है, जेल में डाला जा रहा है. आखिर हमारे पास क्या रास्ता बचा था। आज हम लोग सड़क पर उतरे हैं।उन्होंने कहा कि आज सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति सड़कों पर उतरी है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आत्मदाह कर लेंगे लेकिन छात्रों के सवाल पर पीछे नहीं हटेंगे. यह बिहार के चार लाख छात्रों का सवाल नहीं है, 13 करोड़ लोगों की बात है.

1000463251

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार तक आवाज नहीं पहुंची तो ऐसे ही धरना, प्रदर्शन और बंद चलता रहेगा।पटना जिले के बाढ़ में पप्पू यादव के समर्थकों ने जाम कर प्रदर्शन किया, गया में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया. युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने गया के सिकरिया मोड़ के पास सड़क को जाम किया. फिर विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए प्रदर्शन किया. इस बंद का कई छोटी पार्टियों ने भी समर्थन दिया है।पप्पू यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए और दोबारा आयोजित किया जाए. इसके अलावा अलग से कोर्ट में केस फाइल किया है कि छात्रों के ऊपर जो केस हुआ है, उसे हटाया जाए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post