अनंत सिंह के पैरोल पर रिहा होने पर बोले पप्पू यादव,सब लोग एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं सच की राजनीति खत्म हो गई है..

 अनंत सिंह के पैरोल पर रिहा होने पर बोले पप्पू यादव,सब लोग एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं सच की राजनीति खत्म हो गई है..
Sharing Is Caring:

अनंत सिंह के पैरोल पर रिहा होने पर पूर्व सांसद ने कहा सब लोग एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. सच की राजनीति खत्म हो गई है. आज गठबंधन की राजनीति और चुनाव जीतने के लिए कीचड़ को कीचड़ से साफ करिएगा. वहीं, आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के एमएसपी, महंगाई पर क्या हुआ? रोजगार, विशेष राज्य, मगध का विशेष पैकेज. रोपे हैं बबूल तो खजूर खाएंगे? पीएम की हवा नहीं दिखी और न ही युवाओ में जोश दिखा. अब कोई रास्ता नहीं बचा है इसलिए फिर से अयोध्या गए हैं. जब राम मंदिर को राजनीति से छोड़कर आस्था से जोड़ लिया और वहां पर इनकी कोई राजनीति नहीं चली तो फिर से एक बार पुलवामा दोहराने की कोशिश की गई है।आगे उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ही भारत के जवानों पर हमला क्यों होता है? यह देश की जनता जानना चाहती है कि यह संयोग है या इत्तेफाक है. मंदिर और जवान के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. इसकी सुप्रीम कोर्ट से जांच होनी चाहिए. यह मैच फिक्सिंग तो नहीं? क्या यह पुलवामा 2 तो नहीं है. पूरा का पूरा डायवर्सिटी है. कोई मुद्दा नही बचा है. कोई भी पार्टी इस घटना का राजनीति न करे इसके लिए चुनाव आयोग से आग्रह किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post