एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया संगीन आरोप,बाला साहेब ठाकरे को करते थे टॉर्चर
![एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया संगीन आरोप,बाला साहेब ठाकरे को करते थे टॉर्चर](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240505-WA0028-750x465.jpg)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे को टॉर्चर करते थे. साथ ही साथ वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को जेल भेजना चाहते थे. उन्होंने कहा कि जिस शिससेना को कांग्रेस के हवाले कर दिया गया उसको हमने बचाने का काम किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को मोदी को बाला साहेब को सम्मान देने के लिए बधाई दी है. इसके अलावा सीएम शिंदे ने किस वजह से शिवसेना टूटी उसका भी जिक्र किया है।
Comments