राहुल गांधी के बहाने प्रशांत किशोर पर बरसे पप्पू यादव,सिर्फ दलाली करते हैं अपने चेहरे को चमकाते हैं..

 राहुल गांधी के बहाने प्रशांत किशोर पर बरसे पप्पू यादव,सिर्फ दलाली करते हैं अपने चेहरे को चमकाते हैं..
Sharing Is Caring:

पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें सत्ता और राजनीति से कोई लालच नहीं है. वे पांच प्रधानमंत्रियों की गोद में बड़े हुए हैं. खुद उन्होंने पीएम की कुर्सी को लात मारी, वे हमेशा 140 करोड़ लोगों की बात करते हैं. वह कभी किसान की बात करते हैं तो कभी बेरोज़गारी की. वह देश के गरीबों की आवाज़ हैं।पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि राहुल गांधी का जो करेक्टर है वो हैं गांधी का, सुभाषचंद्रबोस का, भगत सिंह का, बुद्ध का, नानक का, कबीर का, एक ऐसा करेक्टर है जो अनवरत आम आदमी की खुशियों में लगा हुआ है. आज उन्होंने पूरी दुनिया और देश को संदेश दिया है कि हम देश के हर बेजुबान के साथ हैं जिससे डबल इंजन की सरकार खिलवाड़ करती है उनपर लाठियां चलाती है. पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) साफ शब्दों में कहा कि बिहार आखिर केंद्र बिंदु क्यों बनता जा रहा है.

1000466040

ये छोटा सवाल नहीं है।वहीं राहुल गांधी के BPSC परीक्षार्थियों के धरने में शामिल होने पर पप्पू यादव ने कहा कि एक कॉमन मैन की तरह उन्होंने (राहुल गांधी) बच्चों के बीच जाकर टाइम बिताया. पप्पू यादव ने जन सुराज का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने उस राजनीतिक पार्टी को संदेश भी दिया है कि सिर्फ दलाली करते हैं अपने चेहरे को चमकाते हैं अपनी दुकान चलाना चाहते हैं. जबकि हमारे साथियों ने पूरे बिहार में रेल चक्का जाम किया कभी छात्रों को अपने साथ नहीं जोड़ा. हमारे नेताओं ने लाठी खाई, उनपर केस दर्ज हुए लेकिन किसी का इस्तेमाल नहीं किया. लेकिन जो राजनीतिक पार्टी इस्तेमाल करती हैं उन्हें राहुल गांधी से सिखना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post