कंगना रनौत का बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है जलवा,फिल्म इमरजेंसी के आगे नहीं टिक पाई ‘आजाद’

617 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दो फिल्मों ने दस्तक दी. अब फिल्में रिलीज हुई हैं, तो दोनों के बीच भिड़ंत होनी तो तय है. कंगना रनौत अपनी ‘इमरजेंसी’ को लेकर लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले कई सावल उठ रहे थे कि कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किस तरह से ‘इमरजेंसी’ में दिखाने वाली हैं. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ, कई जगह फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी उठी. लेकिन ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के बाद कंगना के काम को सब पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की पहली फिल्म ‘आजाद’ भी ‘इमरजेंसी’ के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत का दबदबा नजर आया.कंगना रनौत से राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म की तुलना करना यूं तो ठीक नहीं है. क्योंकि कंगना तजुर्बे में काफी आगे हैं और यकीनन उनकी एक्टिंग सभी को इंप्रेस करती है. वहीं राशा और अमन की पहली फिल्म है, जिसे ध्यान में रखकर देखा जाए तो उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. उम्र से बड़े किरदार निभाकर राशा और अमन ने भी सभी को इंप्रेस किया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले दिन इस फिल्म ने 2.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही ‘इमरजेंसी’ का टोटल कलेक्शन अब 6 करोड़ हो गया है.राशा थडानी और अमन देवगन की ‘आजाद’ दूसरे दिन भी ठंडी नजर आई. इस फिल्म की कमाई में न तो गिरावट आई है और न ही उछाल. ‘आजाद’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन भी फिल्म ने 1.50 करोड़ ही कमाए थे. यानी फिल्मो का दो दिन का टोटल कलेक्शन 3 करोड़ हो गया है. कंगना की फिल्म से देखा जाए तो ये बिल्कुल आधा है.‘आजाद’ और ‘इमरजेंसी’ की कम कमाई के पीछे की एक वजह ये भी है कि दोनों ही फिल्मों के टिकट 99 रुपये में बेचे गए हैं. यानी टिकट से जो सेल हो सकती थी, वो पहले ही कम कर दी गई. मेकर्स का ऐसा करने के पीछे एक बड़ा मकसद कमाई से ज्यादा ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन फिल्मों को देखें. कमाई भले ही न हो, लेकिन फिल्मों की कहानी और स्टार्स का काम ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके.