28 दिसंबर को होगा बिहार में पंचायत उपचुनाव,पंचायत के कुल 1675 पदों के लिए होना है उपचुनाव

 28 दिसंबर को होगा बिहार में पंचायत उपचुनाव,पंचायत के कुल 1675 पदों के लिए होना है उपचुनाव
Sharing Is Caring:

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत के उप चुनाव (Panchayat By-Elections) की तारीखों का एलान कर दिया है. पंचायत के कुल 1675 पदों के लिए उप चुनाव होंगे. 28 दिसंबर को मतदान होंगे. इसकी मतगणना 30 दिसंबर की जाएगी. बिहार में पंचायत उपचुनाव को लेकर कार्यक्रमों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित चुनाव क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. बता दें कि पिछली बार पंच समेत अन्य रिक्त पदों के लिए 2022 में उपचुनाव हुआ था.राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर पंचायती राज विभाग ने पंचायत उपचुनाव कराने को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत सह जिलाधिकारी को चुनाव कार्यक्रमों के आधार पर उपचुनाव कराने का निर्देश दिया है. नामांकन 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी।

IMG 20231205 WA0000

नामांकन पत्रों की जांच 16 दिसंबर को होगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर निर्धारित की गई है. वहीं, मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा. बता दें कि इस चुनाव में जिला परिषद सदस्य के चार, ग्राम पंचायतों के मुखिया 21, ग्राम कचहरी सरपंच के 36, पंचायत समिति सदस्य के 20, ग्राम पंचायत सदस्य के 353 एवं ग्राम कचहरी पंच के 1241 पदों को मिलाकर कुल 1675 सीटों पर वोटिंग होगी. बता दें कि इस घोषणा के बाद राज्य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारी में जुट गया है. राज्य चुनाव आयोग संबंधित जिले के डीएम को निर्देश भी दिया है. चुनाव को लेकर ईवीएम जांचा जाएगा और मतदान कराने वाले कर्मियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं, इसको लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो गई है. राज्य में जल्द फिर चुनाव का माहौल देखने को मिलेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post