मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद आज कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के पद से दे सकते हैं इस्तीफा

 मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद आज कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के पद से दे सकते हैं इस्तीफा
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत के साथ प्रचंड जीत हासिल की है. BJP ने 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को महज 66 सीटें मिली हैं.कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था लेकिन उसे जबरदस्त हाल झेलनी पड़ी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान कमलनाथ से काफी नाराज है क्योंकि पार्टी के नेताओं से मिलने के बजाय उन्होंने सोमवार को भोपाल में शिवराज सिंह चौहान से से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बुके देकर जीत की बधाई दी.इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो वो भी मुझे बधाई देने आए थे. इसलिए मैंने भी उके आवास जाकर उन्हें जीत की बधाई दी. मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे लेकिन हम प्रदेश हित में जो भी कर सकते हैं वो करेंगे।

IMG 20231205 WA0002 1

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी में मिली करारी हार और उनके रवैये से कांग्रेस हाईकमान काफी नाराज है. इसलिए उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है. बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कमलनाथ ने जो INDIA गठबंधन के नेता और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और JDU चीफ नीतीश कुमार पर टिप्पणी की थी, उससे पार्टी हाईकमान काफी नाराज है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां सपा केवल चार से छह सीटें मांग रही थी वहीं JDU ने महज एक सीट पर दावेदारी की थी. इस पर कमलनाथ सहमत नहीं थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post