पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म भारत में होने जा रही है रिलीज,2022 में हीं रिलीज होने की थी खबर

 पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म भारत में होने जा रही है रिलीज,2022 में हीं रिलीज होने की थी खबर
Sharing Is Caring:

भारत में पाकिस्तानी ड्रामा काफी पसंद किया जाता है और इसके साथ ही वहां के स्टार्स भी यहां लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. कई सारे पाकिस्तानी एक्टर बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं, जिन्हें ऑडियंस की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. पाकिस्तानी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली है. पाकिस्तान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म को अब जी स्टूडियो भारतीय दर्शकों के लिए लाने के लिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुट गया है।पाकिस्तान के दिग्गज एक्टर फवाद खान और माहिरा खान स्टारर ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को अब जल्द ही भारतीय दर्शक भी देख पाएंगे. यह फिल्म अगले महीने यानी सितंबर की शुरुआत में भारत में रिलीज हो सकती है।

1000375506

यह फिल्म पाकिस्तान में 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान, हुमैमा मलिक और हमजा अब्बासी लीड रोल में नजर आए है।भारत में भी इस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. इस फिल्म को इंडिया में दिसंबर 2022 में भी रिलीज करने की खबरें बहुत तेजी से आ रही थी, लेकिन किन्हीं वजहों से ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इंडियन थिएटर में रिलीज नहीं हो पायी. इस फिल्म को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म हो सकता है. अगर ये फिल्म इंडिया में रिलीज होती है तो फिल्मों के जरिए दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post