विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ भी आएगा अविश्वास प्रस्ताव?नाराज विपक्ष कर रहा विचार
विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है. हालांकि इस पर कब चर्चा होगी, ये अभी तक तय नहीं हुआ है. इस बीच खबर है कि विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. आज यानी मंगलवार सुबह हुई विपक्ष की बैठक में इस पर चर्चा की गई है.विपक्ष का आरोप है कि सभापति विपक्ष की बात नहीं सुनते हैं और सत्ता पक्ष को तरजीह देते हैं. इसी पर विपक्ष की बैठक में कुछ दलों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी इस मांग पर बैठक में सिर्फ चर्चा हुई है. फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. वही दूसरी तरफ बता दें कि मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा ने सड़क से लेकर देश की संसद को झकझोर कर रख दिया है. संसद में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच इसे लेकर गतिरोध बना हुआ है, तो सुप्रीम कोर्ट को भी इस मामले में दखल देना पड़ा है. वहीं इस पूरी घटना ने मणिपुर की अर्थव्यवस्था को भी हिलाकर रख दिया है और इसका असर वहां के कारोबार पर भी दिख रहा है. हालांकि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कई बार राज्य का दौरा करने और तत्कालीन मुख्यमंत्री से बातचित कर राज्य का मौजूदा हालात की जानकारी भी ली है। वही विपक्ष लगातर मोदी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है। दरअसल आपको बताते चलें कि मणिपुर से कई ऐसी वस्तुओं का एक्सपोर्ट होता है, जिसकी अमेरिका-यूरोप से लेकर सिंगापुर तक बहुत डिमांड रहती है और इस जातीय हिंसा से इन बाजारों में भी माल नहीं पहुंच पा रहा है.मणिपुर से हथकरघा उत्पादों, कपड़े के अलावा मेडिसन प्लांट और फूड आइटम्स का भी एक्सपोर्ट अच्छी संख्या में होता है. नॉर्थ ईस्ट फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड के वाइस प्रेसिडेंट एम. चंद्रशेखर सिंह पल्लेल का कहना है कि राज्य का करीब 80 प्रतिशत एक्सपोर्ट इस जातीय हिंसा की भेंट चढ़ चुका है.