देर शाम से चल रही विपक्षी गठबंधन की बैठक हुई खत्म,सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
मुंबई में इंडिया गठबंधन की आज की बैठक खत्म हो गई है. विपक्षी दल की अनौपचारिक बैठक के बाद मुंबई के होटल से निकलते समय शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम (इंडिया गठबंधन दल) कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।सूत्रों के मुताबिक INDIA गठबंधन की आज की अनौपचारिक बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई और सुझाव दिया गया की सीट शेयरिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए।
INDIA गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा, इसपर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है. चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.
“दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश के युवा रोजगार चाहते हैं, लोग महंगाई से छुटकारा चाहते हैं. लेकिन मोदी सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है. INDIA गठबंधन देश के 140 करोड़ लोगों के लिए है, जो देश को विकास की ओर ले जाएगा।