विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक निकाला तिरंगा मार्च

दिल्ली में संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकाला. तिरंगा मार्च में UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए.वही बता दें कि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पार्लियामेंट के बजट सेशन के आखिरी दिन भी कांग्रेस ने सदन नहीं चलने दिया. काले कपड़े पहनकर वेल में आ गए. ये लोकतांत्रिक व्यवस्था को नहीं मानते. अपने एक नेता के लिए पूरे संसद और देश को हाईजैक कर रहे. कोर्ट को भी दबाव में लेने के लिए सूरत में इतना बड़ा जत्था लेकर पहुंच गए.वही बता दें कि विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला. विपक्षी सांसदों के इस मार्च का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया. कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा मार्च का वीडियो ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने अडानी मुद्दे को घोटाला बताते हुए कहा है कि इसे लेकर सवाल से मोदी सरकार डरी हुई है.
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में ये भी कहा गया है कि मोदी सरकार अडानी मुद्दे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन करना नहीं चाहती.
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक अडानी मुद्दे पर जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संसद से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला.