जेडीयू में मची आपसी विवाद पर बोले अशोक चौधरी-रत्नेश सदा को उनेक समाज के लोग बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश

 जेडीयू में मची आपसी विवाद पर बोले अशोक चौधरी-रत्नेश सदा को उनेक समाज के लोग बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश
Sharing Is Caring:

राजधानी पटना में आयोजित जेडीयू की तरफ से भीम संसद का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एक वाकये के बाद मंत्री रत्नेश सदा और मंत्री अशोक चौधरी सुर्खियों में आ गए हैं. दोनों की बीच नाराजगी की बात सामने आ रही है. वहीं, इस मुद्दा पर मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रत्नेश सदा ने बहुत मेहनत किया है. रत्नेश सदा ने भीम संसद को सफल बनाया।

IMG 20231201 WA0037

रत्नेश सदा को उनेक समाज के लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.मंत्री अशोक चौधरी आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि काम कीजिये तो वोट मिलेगा. चंदन का टीका लगाने और रुद्राक्ष लेने से वोट नहीं मिलता है. बीजेपी हारेगी. बता दें कि राजधानी पटना में जेडीयू की तरफ से रविवार को ‘भीम संसद’ का आयोजन किया गया था. इस सभा में जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने रत्नेश सदा को बैठने के लिए कहा और रत्नेश सदा को बैठना पड़ा था. इसको लेकर जेडीयू में बवाल मच गया है.वहीं, मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में रत्नेश सदा किसी कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं. कार्यकर्ता ने कह रहा है कि ‘सर हमलोग को भारी तकलीफ हुई. आपको खींच करके बैठा दिया गया’. इस पर रतनेश सदा ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. सभी जगह विरोध करवाओ और विरोध में लिखो. इस पर कार्यकर्ता ने कहा कि ‘सर हमें बहुत तकलीफ लगी. सर हम आगे रहते तो अशोक चौधरी पर ईंट-पत्थर फेंक देते. इस मंत्री ने कहा कि हम जितना कहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post