रामचरितमानस पर नीतीश के शिक्षा मंत्री ने फिर दिया विवादित बयान,कहा-रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड

 रामचरितमानस पर नीतीश के शिक्षा मंत्री ने फिर दिया विवादित बयान,कहा-रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड
Sharing Is Caring:

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. चंद्रशेखर ने इस बार फिर रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर ही टिप्पणी की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि रामचारितमानस में पोटाशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ आकादमी में आयोजित कार्यक्रम को गुरुवार (14 सितंबर) को संबोधित कर रहे थे.शिक्षा मंत्री ने एक चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शूद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ पढ़कर सवालिया लहजे में कहा कि यह क्या है?

IMG 20230914 WA0043 1

क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है? शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पिछली बार रामचारितमानस के सुंदर कांड को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जीभ काटने की कीमत लगाई गई थी तो मेरे गले की कीमत क्या होगी?शिक्षा मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन चीजों का विरोध डॉ. राम मनोहर लोहिया और नागार्जुन ने भी किया था. एकलव्य का अंगूठा काटा गया. आपलोग जगदेव प्रसाद को गोली मारने के कारण को जरा गूगल करके पढ़िएगा तो पता चल जाएगा कि मैं किन चीजों का विरोध कर रहा हूं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post