नीतीश करेंगे कांग्रेस चीफ खड़गे- केजरीवाल से मुलाकात,आरजेडी आज से कराएगी अंबेडकर परिचर्चा

 नीतीश करेंगे कांग्रेस चीफ खड़गे- केजरीवाल से मुलाकात,आरजेडी आज से कराएगी अंबेडकर परिचर्चा
Sharing Is Caring:

आरजेडी बिहार के हर प्रखंड में अंबेडकर परिचर्चा कराने जा रही है। इसका आयोजन से शुरू होगा। परिचर्चा के दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों और संविधान के मूल अधिकारों पर चर्चा की जाएगी। यह आयोजन 28 मई तक होगा। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिलेंगे। इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर विभिन्न दलों की प्रस्तावित बैठक की तारीख और जगह तय की जाएगी। congress president mallikarjun kharge 1669704410इस बैठक के पटना में होने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं। नीतीश कुमार शनिवार को बेंगलुरु में कर्नाटक की नवगठि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। वहां से सीधे वे दिल्ली पहुंचे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। वही बता दें कि सीएम नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वही बता दें कि पिछले महीने नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजूर्ण खड़गे के साथ राहुल गांधी से मुलाकात किया था। bjp aap delhi mcd polls arvind kejriwal feathers 1668404101463 1668404101692 1668404101692इसके बाद उन्होने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट पार्टियों के चीफ सीताराम येचुरी से मुलाकात कर एक साथ आने की बात कही थी। उसके आलावा आपको बताते चले की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से मुलाकात किया था

Comments
Sharing Is Caring:

Related post