आज शाम तक राजभवन में नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ,लालू यादव के लिए बड़ा झटका

 आज शाम तक राजभवन में नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ,लालू यादव के लिए बड़ा झटका
Sharing Is Caring:

बिहार में अभी राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इसको लेकर खूब कयास भी लगाए जा रहे हैं. इन हालातों के बीच अब थोड़ी-थोड़ी तस्वीर साफ होते दिख रही है. आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) में दूरी बढ़ गई है और सीएम नीतीश बीजेपी के करीब हो गए हैं. वहीं, बिहार की राजनीति को लेकर शनिवार को एक खबर आ रही है।सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम में पटना के राजभवन में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों ने दावा किया है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के पास 128 विधायकों का समर्थन है।बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के अपना रुख एक बार फिर बदल कर बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग में वापसी के संकेतों के बीच सत्तारूढ़ महागठबंधन में अनिश्चितता के बादल छाए हुए प्रतीत हो रहे हैं. राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर जारी अटकलों को उस समय और बल मिला जब नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में भाग लिया पर उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव इस समारोह में शामिल नहीं हुए।सूत्रों के अनुसार बीजेपी जेडीयू के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के घटनाक्रम पर बैठकें कर रहे हैं. बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगियों के साथ भी संपर्क में हैं. वहीं, बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन में उथल-पुथल की अटकलों के बीच विपक्षी दल बीजेपी ने शनिवार को सांसदों और राज्य विधानमंडल के सदस्यों की एक बैठक बुलाई है. बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी से उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि क्या बीजेपी जेडीयू के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए तैयार है? इस पर उन्होंने कहा, कि हमारे स्तर पर ऐसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post