राहुल के न्याय यात्रा में शामिल होंगे नीतीश कुमार!कांग्रेस के साथ सॉफ्ट रुख अपनाएंगे सीएम नीतीश

 राहुल के न्याय यात्रा में शामिल होंगे नीतीश कुमार!कांग्रेस के साथ सॉफ्ट रुख अपनाएंगे सीएम नीतीश
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 30 जनवरी को राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार और कांग्रेस में सबकुछ ठीक है और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।राहुल गांधी की यात्रा इस समय असम में है और आज ही पश्चिम बंगाल पहुंचेगी. यहां यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी बिहार पहुंचेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है और यह मुंबई तक जाएगी।बंगाल में ममता बनर्जी यात्रा में शामिल होने को लेकर इनकार कर चुकी हैं. ऐसे में बिहार में नीतीश कुमार को लेकर कई अटकलें हैं।

IMG 20240125 WA0005 1

पिछले ही दिनों नीतीश कुमार के राजनितिक सलाहकार और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने मीडिया से कहा था कि इंडिया गठबंधन के बैनर से यह यात्रा होती तो ज्यादा बेहतर होता. निमंत्रण मिला है लेकिन नीतीश कुमार तय करेंगे क्या करना है।बिहार में जेडीयू, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन की सरकार है. ये चारों ही पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है. इन दलों के बीच अब लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा सवाल सीटों के बंटवारे को लेकर है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन का बिहार में बीजेपी से मुकाबला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post