बीजेपी कार्यकर्ताओं से नितिन नवीन की बड़ी अपील,अभी काफी मेहनत और परिश्रम करना होगा

 बीजेपी कार्यकर्ताओं से नितिन नवीन की बड़ी अपील,अभी काफी मेहनत और परिश्रम करना होगा
Sharing Is Caring:

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2025-30 का बिहार निश्चित रूप से विकास के वो मायने लिखने वाला है जिसमें बड़े पैमाने पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर होंगे, बड़े पैमाने पर निवेश के अवसर होंगे। बिहार को आगे ले जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत और परिश्रम करना होगा. हम 202 के जनादेश पर खड़े हैं तो हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ी है. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है.

1000646659

अमित शाह का सपना है कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराएगा तब भाजपा का स्वर्णिम युग आएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यकर्ता एक्टिव रहें. बिहार में बहुत जल्द पंचायत चुनाव होने वाले हैं. अपने-अपने क्षेत्र में जाइये और जनता से जुड़कर काम करिए.”भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संजय सरावगी के साथ पटना में रोड शो किया. इस दौरान खुली गाड़ी में सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं का जोश हाई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post