नितिन गडकरी जनता को खुश करने की कोशिश कर रहेः कांग्रेस

 नितिन गडकरी जनता को खुश करने की कोशिश कर रहेः कांग्रेस
Sharing Is Caring:

कर्नाटक सिलेबस विवाद से सावरकर का चैप्टर हटाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि हमारा मानना है कि देश और कर्नाटक के छात्रों को केबी हेडगेवार और वीर सावरकर के बारे में अध्ययन करने की जगह अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी की विचारधारा के बारे में अध्ययन करना चाहिए. नितिन गडकरी इस तरह की बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।nitin gadkari 87058619 पीएम के कार्यक्रम का यह 102वां संस्करण है, जो हर बार की तरह सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। हालांकि, हर बार महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होता है, लेकिन इस बार यह खास वजह से एक हफ्ते पहले होने जा रहा है। वही बता दें कि मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने अगर बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो. सबका हल निकलता है. भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है.मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीम वर्क से चक्रवाती तूफान से बीपरजॉय से कम नुकसान हुआ है. congress 4 1तूफान में कच्छ के लोगों ने जमकर हिम्मत दिखाई. हमारी आपदा प्रबंधन उदाहरण बनीं. सामूहिक प्रयास से हर किसी का हल निकलता है. वही दुसरी तरफ बता दें कि मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने अगर बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो. सबका हल निकलता है. भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post