नीतीश कुमार की विरासत को संभालेंगे निशांत,राजनीतिक तौर पर जल्द लेंगे बड़ा फैसला!

 नीतीश कुमार की विरासत को संभालेंगे निशांत,राजनीतिक तौर पर  जल्द लेंगे बड़ा फैसला!
Sharing Is Caring:

बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की एंट्री की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. इस बात की तस्दीक खुद जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने की. जेडीयू नेता संजय झा ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ऐसी बात कही जिससे बिहार की राजनीति में भी हलचल पैदा हो गई है.राज्य के राजनीतिक गलियारे में काफी पहले से इस बात की चर्चा थी कि सीएम नीतीश कुमार की बेटे निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में एंट्री हो सकती है. रह रहकर इससे जुड़ी खबरें भी आ रही थी लेकिन शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने स्पष्ट कर दिया कि निशांत कुमार की राज्य के राजनीति में एंट्री की का रास्ता साफ हो गया है. अब निशांत कुमार के ऊपर सब कुछ निर्भर है.संजय झा ने कहा कि पार्टी के लोग, पार्टी के नेता, समर्थक और हम सब लोग चाहते हैं कि निशांत पार्टी में आकर के कम करें.

1000635049

अब इनको फैसला लेना है. यह कब तय करते हैं और पार्टी में काम करते हैं. इस मौके पर उनके साथ निशांत कुमार भी थे. हालांकि निशांत कुमार ने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी.बता दें कि राज्य में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी सफलता मिली थी. एनडीए के घटक दल होने के नाते जनता दल यूनाइटेड के भी बड़ी संख्या में विधायक जीतकर विधानसभा में पहुंचे पार्टी को मिली. इससे जीत के बाद पार्टी का मनोबल हाई है.6 दिसंबर को ही पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान की शुरुआत हो रही है. राजधानी के प्रदेश कार्यालय में इस अभियान की शुरुआत होगी. पार्टी के सूत्रों की माने तो खुद सीएम नीतीश कुमार इस अभियान में शामिल हो सकते हैं. पार्टी ने सदस्यता अभियान के लिए एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य भी रखा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post