चुनाव प्रचार में दिखेगा NDA का दम,ये लोग होगें शामिल

 चुनाव प्रचार में दिखेगा NDA का दम,ये लोग होगें शामिल
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अपनी रफ्तार पकड़ चुका है. एनडीए के कई नेता इस चुनाव में प्रचार करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां भी होने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनाव में कुल 10 से 12 रैलियां करेंगे. वहीं अगर केंद्रीय गृहमंत्री की बात की जाए तो वे 25 रैलियां करेंगे.बिहार चुनाव को लेकर पार्टी ने बड़े नेताओं की रैलियां भी फिक्स कर ली हैं. प्रधानमंत्री की पहली रैली 23 अक्टूबर को तय है. इस दिन वे सासाराम, गया और भागलपुर में विशाल जनसभाएं करेंगे.पीएम मोदी 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभाएं होंगी. 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में विशाल रैलियां निर्धारित हैं, जबकि 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में भी प्रचार कार्यक्रम होंगे.प्रधानमंत्री मोदी इन रैलियों के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने का काम करेंगे.

1000606920

वहीं दूसरी तरफ विपक्ष महागठबंधन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट बंटवारे को लेकर खुली ‘फ्रेंडली फाइट’ तेज हो गई है. ऐसे में अब तक ये तय नहीं हो पाया कि राहुल कहां-कहां रैलियां करने वाले हैं.बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी और जेडीयू पहली बार बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यही वजह है कि पूरी केंद्रीय कैबिनेट इस चुनाव में प्रचार करती हुई नजर आने वाली है. सभी मंत्रियों के कार्यक्रम फिक्स कर दिए गए हैं.गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता लगातार रैलियां करेंगे. मोदी के बिहार पहुंचने से पहले ही NDA की पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रैलियां शुरू कर दी हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post