17 मई को NCP पार्टी ने बुलाई अहम बैठक,शरद पवार-अजीत पवार भी होंगे शामिल

 17 मई को NCP पार्टी ने बुलाई अहम बैठक,शरद पवार-अजीत पवार भी होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

मुंबई में 17 मई को NCP पार्टी की अहम बैठक होगी. राज्य के मौजूदा राजनीतिक मामलों पर यह बैठक बुलाई गई है. बैठक में शरद पवार, अजीत पवार, जयंत पाटिल, छगन भुजबल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।वही बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में एनसीपी की कोर कमेटी की आज बैठक हुई थी।इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। Sharad Ajit 1200 168172047216x9 1एनसीपी कार्यालय में हुई इस बैठक में एनसीपी नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। जबकि पार्टी कार्यालय के बाहर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। एन्न्सिपी अध्यक्ष शरद पवार ने 2 मई को पार्टी अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।ajit pawar and sharad pawar 1682517266हालांकि एनसीपी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शरद पवार पर जोड़ डालते हुए इस्तीफा वापस लेने की बात कही थी।हालांकि शरद पवार ने आखिरकार सभी वरिष्ठ नेताओं की बात मानकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।जिसके बाद एसीपी पार्टी ने एकबार फिर से अहम बैठक बुलाई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post