17 मई को NCP पार्टी ने बुलाई अहम बैठक,शरद पवार-अजीत पवार भी होंगे शामिल
मुंबई में 17 मई को NCP पार्टी की अहम बैठक होगी. राज्य के मौजूदा राजनीतिक मामलों पर यह बैठक बुलाई गई है. बैठक में शरद पवार, अजीत पवार, जयंत पाटिल, छगन भुजबल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।वही बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में एनसीपी की कोर कमेटी की आज बैठक हुई थी।इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। एनसीपी कार्यालय में हुई इस बैठक में एनसीपी नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। जबकि पार्टी कार्यालय के बाहर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। एन्न्सिपी अध्यक्ष शरद पवार ने 2 मई को पार्टी अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।हालांकि एनसीपी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शरद पवार पर जोड़ डालते हुए इस्तीफा वापस लेने की बात कही थी।हालांकि शरद पवार ने आखिरकार सभी वरिष्ठ नेताओं की बात मानकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।जिसके बाद एसीपी पार्टी ने एकबार फिर से अहम बैठक बुलाई है।