संसदीय बोर्ड की बैठक में BJP उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर: सीएम बोम्मई

 संसदीय बोर्ड की बैठक में BJP उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर: सीएम बोम्मई
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि दस मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की आठ अप्रैल को बैठक होने की संभावना है। हालांकि आपको बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव भी होने वाले है।ऐसे में बीजेपी सूज बुझ के उम्मीदवारों को टिकट देगी।वही उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के पास पहले से ही प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की सर्वेक्षण रिपोर्ट है, fcba6bf183362802a5496776d2917fea1668949364151315 originalलेकिन उसने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों पर प्रत्येक जिला कोर कमेटी की राय मांगी है।वही बता दें कि बोम्मई ने कहा, “हम मंगलवार को राज्य कोर कमेटी की बैठक के दौरान जिला समितियों द्वारा सुझाए गए नामों पर चर्चा करेंगे और फिर इसे केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेंगे। संसदीय बोर्ड की आठ अप्रैल को बैठक होने की संभावना है, bjp in tripura 1676096291 1जहां चर्चा के बाद नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।वही आपको बतातें चले कि बोम्मई ने संकेत दिया कि चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का टिकट पाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने कहा, “कुछ जगहों पर तीन से चार उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।IMG 20220718 WA0007 यह इस बात का संकेत है कि हम जीतने वाली पार्टी हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post