छपरा में हुई घटना के बाद घायल व्यक्ति से PMCH में मिलने पहुंची रोहिणी आचार्य,भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

 छपरा में हुई घटना के बाद घायल व्यक्ति से PMCH में मिलने पहुंची रोहिणी आचार्य,भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
Sharing Is Caring:

बिहार के छपरा में मंगलवार (21 मई) को चुनावी हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक आरजेडी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. छपरा में हुई फायरिंग की घटना को लेकर आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है और इंसाफ की मांग की है. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”बीजेपी वाले डरे हुए हैं. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हमें न्याय चाहिए. हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है. ये सब बीजेपी के गुंडे हैं. हमें न्याय और उन्हें सबक मिलना चाहिए. प्रशासन से हमारी मांग है इन सभी को पकड़कर जेल में डालना चाहिए.”रोहिणी आचार्य से जब पूछा गया कि जब आप सोमवार को छपरा में गई थीं तो भी हंगामा हुआ था. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को बूथ पर जाने का अधिकार है. क्या हम बूथ लूटने के लिए गए थे? हम लोग तो ये देखने गए थे कि कितना वहां पोलिंग हुआ क्या हुआ? उन्होंने बताया कि बूथ के अंदर एक बीजेपी का आदमी बैठा हुआ था. मैंने पूछा कि आपने वोट डाल दिया? तो उसने हां में जवाब दिया. फिर मैंने उससे कहा कि फिर आप अब अंदर क्या कर रहे हैं. उसी के बाद मुझे गालियां दी गईं. बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने लोग पत्थर, लाठी और डंडा लेकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया. उसके बाद मेरे कार्यकर्ता को मंगलवार (21 मई) को गोली मार दी गई. बीजेपी वाले पूरी तरह से हताशा में हैं. फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए बाद में बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक छपरा में आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की शुरुआत सोमवार (20 मई) को आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ कथित दुर्व्यवहार के बाद शुरू हुई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post