मुकेश साहनी ने बड़ा दी तेजस्वी की टेंशन,कहा-60 सीटों पर लड़ेगी VIP

 मुकेश साहनी ने बड़ा दी तेजस्वी की टेंशन,कहा-60 सीटों पर लड़ेगी VIP
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बचे हैं. इंडिया गठबंधन भी चुनाव की तैयारी में जुटा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की चौथी मीटिंग 12 जून को होने जा रही है. लेकिन इससे ठीक पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देते हुए सियासी बम फोड़ दिया है। मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का है. वीआईपी चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन अगर सीतामढ़ी की सभी सीटें देता है तो वह वहां से भी चुनाव लड़ेंगे।इस दौरान मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण की मांग करते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि अगर मोदी जी निषाद समाज को आरक्षण देंगे तो उनके लिए प्राण भी दे देंगे.

1000532104

सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी निषाद और अति पिछड़ा वर्ग की आवाज है, जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी होनी चाहिए।मुकेश सहनी ने साफ कर दिया है कि सीतामढ़ी की सभी आठ सीटों पर गठबंधन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कुछ सीटों के चिह्नित कर रही है, जहां से आसानी से चुनाव लड़ सकते हैं. साथ ही सहनी ने कहा कि कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वह अपनी बात रखेंगे. मुकेश सहनी के बयान के बाद महागठबंधन खासकर तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post