ग्रेजुएट के लिए इस बैंक में निकली 1000 से ज्यादा वैकेंसी,जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले ग्रेजुएट्स के लिए अच्छा मौका सामने आया है. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से Bank Executive पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1036 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.आईडीबीआई बैंक की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 24 मई 2023 से जारी है. इसमें आवेदन करने के लिए 07 जून 2023 तक का समय मिला है. आवेदन वेबसाइट idbibank.in पर ऑनलाइन मोड में ही कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा 2 जुलाई 2023 को होगी. आईडीबीआई बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. बता दें कि किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए 20 साल से 25 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. हालांकि, आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.