बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू,हंगामेदार होने के आसार

आज 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र को लेकर विधानसभा और विधान परिषद में तैयारी पूरी कर ली गई है. विपक्षी दलों के साथ बैठक के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है. छोटे सत्र में विपक्ष शिक्षक नियोजन और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट मामले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. वही बता दें कि बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा और उस पर चर्चा होगी. सरकार उसे पास करवाएगी. वहीं कुछ विधेयक भी सरकार की तरफ से लाया जाएगा. फिर सदस्यों के प्रश्नों का प्रश्न काल में उत्तर भी होगा. 10 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाले 5 दिनों के सत्र में सरकार विधायी कार्य संपन्न कराने का प्रयास करेगी वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने का मौका छोड़ने वाली नहीं है।
वही आपको बताते चलें कि मॉनसून सत्र से पहले शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी थी. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बैठक से नाराज होकर बाहर चले गए थे.