बिहार से नाराज हुई मानसून,अब नहीं होगी झमाझम बारिश

 बिहार से नाराज हुई मानसून,अब नहीं होगी झमाझम बारिश
Sharing Is Caring:

मौसम लगातार बदल रहा है. बीच में दो दिनों के लिए मानसून सक्रिय हुआ था लेकिन एक बार फिर कमजोर होने लगा है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 9 सितंबर से अगले 4 दिनों तक गर्मी से परेशानी बढ़ेगी. हालांकि इसके बाद 13 सितंबर से कुछ जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है।एक ओर जहां पिछले 24 घंटे में 11 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, वहीं अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में रविवार को नालंदा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया।

1000388419

इसके अलावे पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूसा, पटना, सासाराम, डेहरी, औरंगाबाद, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में भी तापमान बढ़ा रहा।मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 सितंबर के बीच बारिश का अनुमान है. 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका, 14 को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका और 14 को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post