मोदी चावल देते हैं,पटनायाक खाली बैग थमा देते हैं,बोले असम के CM सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ओडिशा के बेलपहाड़ में कहा कि आज ओडिशा में मुफ्त राशन दिया जाता है. कौन देता है? पीएम मोदी चावल देते हैं और नवीन पटनायक जूट का खाली बैग थमा देते हैं. चावल आएगा मोदी से और बैग आएगा नवीन पटनायक से. खाली बैग की जगह वे दाल भी दे सकते हैं।
Comments