मिशन-2024: सोशल मीडिया पर और आक्रामक होगी बीजेपी,तैयार हो रही बड़ी टीम,जानें भाजपा का महाप्लान

 मिशन-2024: सोशल मीडिया पर और आक्रामक होगी बीजेपी,तैयार हो रही बड़ी टीम,जानें भाजपा का महाप्लान
Sharing Is Caring:

एक दशक पहले सोशल मीडिया को हथियार बना सत्ता में आने वाली भाजपा अब इस प्लेटफार्म पर कुनबा बढ़ाने की कवायद में जुटी है। मिशन-2024 को ध्यान में रखकर पार्टी अब सोशल मीडिया की पिच पर और आक्रामक दिखेगी। इसके लिए हर जिले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंशरों को चिन्हित किया जा रहा है। हर लोकसभा क्षेत्र में करीब 200 लोगों की सोशल मीडिया टीम तैयार की जा रही है।24 08 2023 pm modi g20 meeting 23510640 9598508 27 अगस्त को पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष सोशल मीडिया टीम को रणनीति समझाने आ रहे हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर भाजपा की देखा-देखी अब विरोधी दलों ने भी सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ा दी है। सिर्फ चुनावी दौर में सोशल मीडिया उपयोग करने वाले दल अब नियमित वार रूम बनाए हुए हैं। हालात में आए बदलाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी रणनीति बदली है। BJPविरोधियों को सोशल मीडिया की पिच प पीछे धकेलने के लिए भगवा खेमे ने अपना कुनबा बढ़ाना शुरू कर दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post