दिल्ली-NCR में 40 के पार पहुंचा पारा,2 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज,इन राज्यों में होगी बारिश

देश के कई राज्यों में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर तापमान 40 के पार देखा गया है. कहीं पर 42 तो कहीं 43 डिग्री सेल्सियस भी तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में शनिवार को तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है।वही बता दें कि वहीं, बिहार में शनिवार को कई जगहों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. वहीं राजस्थान में यही हाल रहा. यहां भी कई इलाकों में अधिकतम तापमान 42 के पार पहुंच गया था.हालांकि, अगले दो से तीन दिनों में देश के इन हिस्सों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
उधर, पहाड़ी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले तीन दिनों में बारिश हो सकती है।