बिन दूल्हे का बारात है विपक्ष का गठबंधन,बोले योगी के मंत्री संजय निषाद

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि विपक्ष का गठबंधन बिन दूल्हे का बारात है़. यहां एनडीए की ही सरकार आने वाली है. निषाद समाज हमारे साथ है. विपक्ष काजल निषाद को बेशक टिकट दिया है लेकिन निषाद समाज हमारे साथ है. योगीजी ने यहां के लोगों के लिए बहुत काम किया है. लोग काम के आधार पर वोट कर रहे हैं. काजल निषाद कहती हैं कि निषाद समाज से हैं लेकिन वह खुद गुजरात के किस समाज से आयी हैं यह सबको पता है।
Comments