G 20 के कारण आज और कल कई ट्रेनें रहेंगी रद्द,यात्रा से पहले चेक कर लें कहीं आपकी भी ट्रेन तो नहीं हुई है रद्द

आज और कल यानी 9 और 10 सितंबर 2023 का दिन भारत के नजरिए से बेहद खास होने जा रहा है। ऐसा इसलिए कि ये पहली बार है जब भारत जी-20 के किसी बड़े सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी हैं। देश की राजधानी में स्थित प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में ये जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं, इस दौरान दिल्ली में कुछ पाबंदियां भी रहेंगी। इनमें ट्रैफिक में बदलाव, मेट्रो के कुछ स्टेशन बंद या इनके गेट बंद, दफ्तर-स्कूल बंद आदि शामिल हैं।

ठीक ऐसे ही इस सम्मेलन के दौरान दिल्ली आने-जाने वाले रेल यात्रियों को असुविधा हो सकती है, क्योंकि कई ट्रेनों के प्रभावित होने की आशंका है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें इसमें शामिल हैं।दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण लगभग 208 पैसेंजर और 129 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जबकि, 40 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन जाने से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी ले लें। आप चाहें तो रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके ट्रेनों की आवाजाही के बारे में जानकारी ले सकते हैं।