मांझी की पार्टी ने लोकसभा की 5 सीटों पर किया दावा,अमित शाह से मुलाकात के बाद बदल गए हैं मांझी के सुर
राजनीतिक मोलभाव के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले जीतनराम मांझी की पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन में सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. जीतनराम मांझी की पार्टी ने बिहार के कुल पांच सीटों पर दावा किया है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा कि हम के कार्यकर्ता पांच सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए मेहनत कर रहे है हमारी पार्टी चाहती है कि मगध के दो सीट समेत लोकसभा चुनाव में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ें. संतोष सुमन ने कहा कि हालाकि इसपर अंतिम निर्णय महागठबंधन को लेना है. नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारिया कर रही है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं। हालांकि आपको बता दें कि सीएम नीतीश समय से पहले मिलने पहुंच गए हैं। यह मुलाकात सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हो रही है। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस मुलाकात से विपक्षी एकजुटता की मजबूती का संकेत मिलेगा।बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद शनिवार को बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे हैं। चर्चा है कि विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता की पहल की खूब सराहना हुई। नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को ही पटना से शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। समारोह में राहुल गांधी और प्रियंका ने नीतीश कुमार का अभिवादन किया है।