अमित शाह से मिले मांझी,NDA में जाने के सवाल पर कहा-नीतीश के साथ जीवन भर रहने की खाई है कसम

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है. गुरुवार को जीतनराम मांझी अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ शाह से मिलने पहुंचे थे. जीतनराम मांझी पर्वत पुरुष दशरथ मांझी. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न देने की मांग लेकर अमित शाह से मिलने पहुंचे. इसके साथ ही जीतन राम मांधी ने गया के मिलिट्री रेज को लेकर भी शाह से मुलाकात की है। मांझी ने शाह को बताया कि मिलिट्री रेज की वजह से आए दिन लोगों को जानें गंवानी पड़ती है. उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिलता है. अभी हाल में होली के दिन तोप का गोला गिरने से गया में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. मांझी ने गृहमंत्री से इसपर ठोस कदम उठाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की हैं.वही दूसरी ओर बता दें कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली की यात्रा पर निकले हुए है इसके साथ ही अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम नीतीश अभी से विपक्षी दलों की एकजुट करने में लगे हुए है इस दौरान सीएम नीतीश ने कांग्रेस के चीफ मल्लिकाजुर्न खड़गे राहुल गांधी और सीताराम येचुरी और अरबिंद केजरीवाल के साथ मुलाकात कर बीजेपी खेमे में बेचैनी को बढ़ा दिया है।वही इधर आज जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाकात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी खुबियां है.
वह विपक्ष के नेताओं से मिलकर अच्छा कर रहे हैं. यह उनका सही कदम है वह सही लोगों से मिल रहे हैं. जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव की भी तारीफ की और कहा कि तेजस्वी बहुत अच्छे आदमी हैं. दरअसल अमित शाह से जीतनराम मांझी की मुलाकात की खबर आने के बाद बिहार की सियासत में चर्चे हैं कि वह महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के पाले में जा सकते हैं.