मनीष कश्यप ने बिहारियों के भलाई के लिए उठाई आवाज,यूट्यूबर के समर्थन में उतरे सोनू सूद

 मनीष कश्यप ने बिहारियों के भलाई के लिए उठाई आवाज,यूट्यूबर के समर्थन में उतरे सोनू सूद
Sharing Is Caring:

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से जुड़े फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूब मनीष कश्यप को अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का समर्थन मिला है। सोनू सूद ने तमिलनाडु की जेल में बंद मनीष कश्यप के समर्थन में ट्वीट किया है।हालांकि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के समय लोगों की बड़ी सहायता करते हुए एक मिसाल कायम किया था।उसके बाद से बॉलीवुड अभिनेता को लोगों ने और प्यार देने शुरू कर दिया है।वही यूटूबर मनीष कश्यप के समर्थन में उतर गए है।इस बीच उन्होंने कहा है कि बिहार के लोगों के भले के लिए आवाज उठाई है। maxresdefault 3न्याय और कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है। बता दें कि मनीष क‍ अभी तमिलनाडु की जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ तमिलनाडु और बिहार में कुल 5 केस दर्ज हैं।वही आपको बतातें चले कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मंगलवार को ट्वीट कर मनीष कश्यप के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने लिखा, जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है। न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं । जो भी होगा सही ही होगा ।Prabhatkhabar 2023 03 21cad4b5 e7d6 4ea1 a6c2 d1d69c9b1da1 kashyap manishवही आपको मालूम हो कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पिछले महीने बेतिया में बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें पटना लाया गया। जहां ईओयू ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की थी। फिर तमिलनाडु पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर चेन्नई ले गई। मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु में न्यायिक हिरासत में है। आरोप है कि मनीष ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हिंसा के फर्जी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल सच तक पर चलाए थे, जिससे दो राज्यों के लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की गई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post