महाराष्ट्र सीईटी 2023 का काउंसलिंग शेड्यूल जारी,कल से करें रजिस्ट्रेशन
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमएचटी सीईटी 2023 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जारी काउंसलिंग कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं. किस कोर्स के लिए किस दिन से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा इसका पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है.इस वर्ष एमएचटी सीईटी के लिए 6.36 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया. इनमें से पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) ग्रुप के लिए सीईटी 2023 एग्जाम का आयोजन 9 से 13 मई तक किया गया था, जिसके लिए 3,03,048 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इनमें से 2,77,403 ने परीक्षा दी थी.वहीं पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) ग्रुप के लिए सीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 15 से 20 मई 2023 तक किया गया था. Exam के लिए 3,33,041 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और परीक्षा में 3,13,732 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स पंजीकरण से पहले जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें और नियमानुसार ही रजिस्ट्रेशन करें. अप्लाई करने समय सभी जानकारी को सही और क्रम में भरना होगा.