लालू के विधायक ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-देश में पाखंडवाद को बढ़ाया जा रहा है,अक्षत और भभूत बांटने से देश का नहीं होगा कल्याण
आरजेडी विधायक और प्रवक्ता सतीश कुमार दास ने कहा कि देश में पाखंडवाद को बढ़ाया जा रहा है. अक्षत और भभूत बांटने से देश का कोई कल्याण होने वाला नहीं है. सतीश दास सोमवार (22 जनवरी) को बोधगया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि कल (रविवार) ही महागठबंधन सरकार की ओर से समस्तीपुर में राम जानकी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गई है. असल में जनता के प्रति समर्पण और जनता का विकास यही है.आरजेडी विधायक ने कहा कि हमारी सरकार वेतनमान को दोगुना कर रही है. बीजेपी 15-15 लाख रुपया जुमला वाला बांट रहे थे. अब उससे मन नहीं भरा तो अब अक्षत-भभूत बांटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इसका जवाब 2024 के चुनाव में जनता सबक सिखाकर देगी.सतीश कुमार दास ने कहा कि आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
आज से उम्मीद करते हैं कि देश में कोई बेरोजगारी नहीं होगी. 125 देशों के 111वें नंबर पर हंगर इंडेक्स में भारत है, वह भुखमरी गरीबी से बाहर निकलेगा. राम में आस्था रखने वाले लोग चाहते हैं कि गरीबी, भुखमरी से बाहर निकलें और बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिले. किसानों की आमदनी दोगुना होने की बात कही थी अब तो दोगुना हो. एमएसपी का कानून बने. अन्याय, जाति-धर्म के नाम पर अन्याय नहीं होगा तब न रामराज्य होगा.आगे आरजेडी विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन के आगे अब पूरा एनडीए घुटना टेकने जा रहा है. आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया है. यह एतिहासिक काम हुआ है. कहा कि साढ़े चार लाख लोगों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया है, इसका जवाब गिरिराज सिंह दें कि 2019 के चुनाव में 40 में 39 सीट जनता ने दिया, उन्होंने क्या दिया? पांच वर्षों में क्या दिया? एक कल-कारखाना भी दिया क्या? बिहार के लोगों को रोजगार दिया क्या? सिर्फ जय श्रीराम कहने से काम चलने वाला नहीं है।