लालू यादव ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया,नीतीश का जोरदार हमला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, लगातार 20 साल से हमारी सरकार विकास के कामों में लगी हुई है. याद कीजिए, हम लोगों के पहले जो सरकार थी उसकी क्या स्थिति थी. सूरज ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते थे. समाज में कितना विवाद था. शिक्षा की स्थिति भी बहुत खराब थी. सड़कें बहुत कम थी और बहुत कम घरों में बिजली भी थी.सीएम नीतीश कुमार ने कहा, जब हमें मौका मिला तो हमने सभी लोगों के लिए काम किया. अब किसी प्रकार का डर या भय का वातावरण नहीं है. राज्य में प्रेम भाईचारे और शांति का माहौल है.

10 लाख रोजगार की बात थी, अब उसके लिए इतना काम किया गया है कि जहां तक रोजगार की बात है तो 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. हमने तय किया है कि आगामी 5 साल में हम लोग 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.नीतीश कुमार ने लालू यादव के राज करते हुए आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. महिलाओं के लिए अपनी सरकार में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में देखा जा सकता है. एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, परिस्थितियों की वजह से मुझे उन लोगों से गठबंधन करना पड़ा. मगर, यह समझने में मुझे देर नहीं लगी कि वो किसी काम के नहीं थे. अब मैं हमेशा के लिए एनडीए में आ गया हूं. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए अपनी सरकार के प्रयासों पर विस्तार से बात की. साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सहयोग की सराहना भी की.
