अंबानी परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी,श्लोका दूसरी बार प्रेग्नेंट,सामने आईं तस्वीरें

 अंबानी परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी,श्लोका दूसरी बार प्रेग्नेंट,सामने आईं तस्वीरें
Sharing Is Caring:

उद्योगपति मुकेश अंबानी फिर से दादा बनने वाले हैं. उनकी बहू श्लोका मेहता दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इनॉग्रेशन के दौरान आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका पापराज़ी के सामने आए. इस दौरान उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. इस मौके पर श्लोका मेहता ने खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. उन्होंने एंब्रोइडरी वर्क वाला ग्रे रंग का लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने अपने लुक को इनहांस करने के लिए हेड पीस पहना हुआ था.Aakash Ambani 8 इसके अलावा डायमंड ज्वैलरी भी उनके लुक को रॉयल बना रही थीं. सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी सैनी ने श्लोका मेहता की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 167764088263fec4b2904f0उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रेडियंट और खूबसूरत. जल्द मां बनने वाली…बेहद प्यारी श्लोका मेहता. इवेंट में श्लोका मेहता ससुर मुकेश अंबानी और पति आकाश अंबानी के साथ पहुंची थीं. तीनों ने पापराज़ी के सामने पोज़ भी दिया. परिवार के इस कार्यक्रम में श्लोका बेहद खुश नज़र आईं. बेबी बंप के साथ उनकी ये पहली तस्वीरें सामने आई हैं. IMG 20220718 WA0007तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post