राज्यसभा में बोले खरगे-‘लोगों को लगता था कि भारत अंगूठा छाप देश है’
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘संविधान का निर्माण करने वाली 7 लोगों के सदस्यों की भूमिका में सबसे जरूरी भूमिका बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की है. एक व्यक्ति संविधान को मजबूत करने के लिए, देश को मजबूत करने के लिए एक आदमी ने काम किया. ये कांग्रेस की सरकार में हुआ. हमने इसे मेहनत से कमाई है, इसे हम गंवाना नहीं चाहते. कई लोगों को लगता था कि भारत अंगूठा छाप देश है. हमें बार-बार टोका जाता है कि हमने 70 साल में क्या किया. हमने 70 साल में लोकतंत्र को मजबूती दी. आपके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है तो आप ये ही कह दीजिए.’राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमारे यहां सत्ता का हस्तांतरण बदूंक के दम पर नहीं हुआ. गांधी जी ने जो आजादी दिलाई वह अहिंसा पर थी. इस भवन में 75 सालों के दौरान इस देश की सूरत बदली है. हम तेजी से बढ़ने के लिए नेहरू जी सबको साथ लेकर चलते थे।
उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट में विपक्ष के लोगों को शामिल किया. आप तो हमारी परछाई भी नहीं देखना चाहते. नेहरू जी के बारे में कई बातें की गई. जिस व्यक्ति ने 14 साल जेल में बिताए, उसने सत्ता पाने के बाद बड़े-बड़े कारखाने बनाए. नेहरू जी ने विपक्ष के नेता को मंत्री बनाया. वे संसद का सम्मान करते थे. वे विपक्ष के नेताओं को ध्यान से सुनते थे. अब तो लोग संसद में आते ही नहीं है. उन्हें देखे हुए बहुत दिन हो गए. मुझे सदन की शक्तियों से ईर्श्या है. मैं सबकी बातें सुनना चाहता हूं. मजबूत विपक्ष न होने का अर्थ है व्यवस्था में कमी है. अब मजबूत विपक्ष है तो उसके घर ईडी सीबीआई भेजी जाती है. प्रधानमंत्री देश के हर इलाके में जाते हैं लेकिन वे मणिपुर क्यों नहीं जाते।