सत्र के दौरान पर बोले प्रधानमंत्री-G20 की सफलता किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की है

 सत्र के दौरान पर बोले प्रधानमंत्री-G20 की सफलता किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की है
Sharing Is Caring:

आज संसद में 75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा हो रही है. चर्चा की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. पीएम मोदी ने कहा कि अब देश के लिए आगे बढ़ने का अवसर है. अब हम पुराना संसद भवन छोड़ नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे. लेकिन पुराना भवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।पीएम मोदी ने कहा कि भारत के गौरव की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. चंद्रयान 3 की सफलता से पूरा देश अभिभूत है. इसमें भारत के सामर्थ्य का एक अलग रूप देखने को मिला है, जो विज्ञान और टैक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है. पीएम ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों ने देश और दुनिया पर नया प्रभाव छोड़ा है. मैं फिर से देश के वैज्ञानिकों को कोटि-कोटि बधाईयां देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं।पीएम मोदी ने आगे कहा कि जी-20 की सफलता से देश का गौराव बढ़ा है।

IMG 20230918 WA0026 1

यह भारत की सफलता है, किसी व्यक्ति या किसी दल की सफलता नहीं है. यह देश के गौरवगान को बढ़ाने वाला है. भारत इस बात पर हमेशा गर्व करेगा कि भारत ने भी जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता की है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज भी देश के कई लोगों में देश के प्रति शक का भाव बना हुआ है.लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज भावुक का पल है. कोई भी पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो पुरानी यादें झकझोर देती हैं. आज संसद में हमारा मन भी यादों से भरा हुआ है. यहां हमने खट्टे मीठे पल और नौकझौंक भी देखी. आजाद भारत के नवनिर्माण से जुड़ी हुईं अनेक घटनाएं इन 75 वर्षों में इसी सदन से होकर गुजरी. उन्होंने कहा कि जब पहली बार संसद का सदस्य बना और पहली बार सांसद के रूप में इस भवन में प्रवेश किया तो सहज रूप से मैंने संसद भवन की सीढ़ियों पर अपना शीश झुकाया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post