कजरा सोलर प्लांट से बिहार की बिजली बिल होगी सस्ता,हर साल कम होगी कीमत

 कजरा सोलर प्लांट से बिहार की बिजली बिल होगी सस्ता,हर साल कम होगी कीमत
Sharing Is Caring:

नए साल पर बिहार के लोगों को नई सौगात मिलने वाली है. बिहार के लखीसराय में कजरा सोलर पावर प्लांट बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है, जिससे जल्द बिजली का उत्पादन शुरू होने लगेगा. इस प्लांट का सीधा लाभ आम उपभोक्ताओं को मिलेगा. कजरा सोलर पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली की दर हर साल घटती जाएगी.कजरा सोलर पावर प्लांट से फरवरी महीने से वाणिज्यिक बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. इस प्लांट से उत्पादित बिजली को सबसे पहले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खरीदेगी. शुरुआती तौर पर यह बिजली लगभग 4.60 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध कराई जाएगी, जो मौजूदा दरों की तुलना में काफी सस्ती मानी जा रही है.बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी की ओर से प्रस्तावित इस दर पर विद्युत नियामक आयोग ने अपनी सुनवाई पूरी कर ली है और बताया जा रहा है कि आयोग ने इस दर को स्वीकृति दे दी है.

1000651995

इसके तहत साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां अगले 25 वर्षों तक कजरा सोलर पावर प्लांट से बिजली खरीदेंगी. इससे राज्य को लंबे समय तक सस्ती और स्थिर दरों पर बिजली मिलती रहेगी.हर साल कम होगी कीमतकजरा सोलर पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली की दर हर साल घटती जाएगी. पावर जेनरेशन कंपनी के अनुसार, पहले वर्ष बिजली की दर 4.60 रुपये प्रति यूनिट होगी, दूसरे वर्ष यह घटकर 4.30 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी. तीसरे वर्ष 4.03 रुपये, पांचवें वर्ष 3.54 रुपये और दसवें वर्ष में यह दर घटकर 2.56 रुपये प्रति यूनिट रह जाएगी. इसके बाद 15वें वर्ष में बिजली की दर 1.29 रुपये, 20वें वर्ष में 87 पैसे और 25वें वर्ष में केवल 65 पैसे प्रति यूनिट हो जाएगी.बिजली कंपनी मुख्यालय के आकलन के अनुसार, आने वाले वर्षों में बिहार में बिजली की पीक डिमांड 10,000 मेगावाट से अधिक हो सकती है. इस वर्ष जुलाई में गर्मी के दौरान राज्य में 8,674 मेगावाट बिजली की खपत दर्ज की गई थी. घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार एक ओर थर्मल और सोलर पावर प्लांट से समझौते कर रही है, वहीं दूसरी ओर बैटरी स्टोरेज सिस्टम के जरिए पीक डिमांड को पूरा करने की योजना पर भी काम कर रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post