14 अगस्त को बिहार के बेगूसराय में लगने जा रहा है जॉब मेला,नियोजन कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

 14 अगस्त को बिहार के बेगूसराय में लगने जा रहा है जॉब मेला,नियोजन कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
Sharing Is Caring:

यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बेगूसराय नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि यह आयोजन बेगूसराय नियोजनालय के द्वारा कार्यालय परिसर में 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. भारत फाइनेंस इंक्लूसन लिमिटेड के द्वारा संगम मैनेजर के पोस्ट पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए इस जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

1000368288

मैट्रिक पास अभ्यर्थी भी ले सकते हैं भाग : इस रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले नियोजनालय के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी अमितेश ने बताया कि संगम मैनेजर के पदों पर 40 युवाओं का चयन किया जाएगा।अगले चार महीने में बिहार में अलग-अलग जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें हजारों युवाओं को नौकरी देने का प्रयास है. मतलब बिहार में ही लोग अपने जिले में काम कर पाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post