नीतीश के बयान पर भड़के जीतनराम मांझी,बोले-नीतीश कुमार खो बैठे हैं अपना मानसिक संतुलन

 नीतीश के बयान पर भड़के जीतनराम मांझी,बोले-नीतीश कुमार खो बैठे हैं अपना मानसिक संतुलन
Sharing Is Caring:

विधानसभा में नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर भड़कते हुए कहा मेरी मूर्खता थी इसको (सीएम) बना दिया. उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए बीजेपी से कहा कि वो मांझी को गर्वनर क्यों नहीं बना देते. इसको लेकर बीजेपी हंगामा करने लगी तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

IMG 20231109 WA0011

जीतन राम मांझी ने कहा कि जातीय जनगणना कागजी हुई है. धरातल पर कोई नहीं गया है. यह बात ही हम कहना चाहते थे, लेकिन, हमें बोलने नहीं दिया गया. नीतीश कुमार मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इस कारण ऐसा कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post