जीतनराम मांझी की बहू चल रही हैं पीछे,बिहार में सबसे आगे दिख रही है NDA

बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. गया की बेलागंज और इमामगंज, कैमूर की रामगढ़ और भोजपुर की तरारी सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले गए थे।बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं. जिस तरह से मतदान के दौरान उनके कार्यकर्ता को परेशान किया गया और पकड़कर पीटा गया, इस को देखते हुए आशंका है कि मतगणना में भी जिला प्रशासन सत्ता पक्ष की उम्मीदवार के पक्ष में गड़बड़ी कर सकता है लेकिन हम लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष होकर मतगणना कराए, यह उनकी मांग है।इमामगंज सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में पिछड़ीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी।

पहले राउंड में आरजेडी कैंडिडेट रोशन मांझी को 6133 वोट मिले. दीपा मांझी को 3387 और जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 3468 वोट मिले हैं।दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार विधानसभा के चार सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. रामगढ़ के राजद विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद बने थे. इमामगंज के हम विधायक जीतनराम मांझी गया से सांसद चुने गए थे. बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से सांसद चुने गए थे और तरारी के सीपीआईएमएल विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए थे. सांसद चुने जाने के कारण इन चारों सीटों से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा के बाद बिहार में उपचुनाव हो रहे हैं।