जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने का दिया आदेश,बिहार की राजनीति में बढ़ी हलचल

 जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने का दिया आदेश,बिहार की राजनीति में बढ़ी हलचल
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलने आरजेडी के चीफ लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे हैं. ये मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है, जिसके बाद सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है और बड़े सियासी बदलाव के कयास लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार फिर से पाला बदल सकते हैं. हालांकि तेजस्वी यादव ने दोनों पार्टियों के बीच मजबूत गठबंधन की बात कही है.कहा ये भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश से लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात इंडिया गठबंधन के सीट शेयर मसले को लेकर हो रही है।

IMG 20240119 WA0011 1

दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे पर सामंजस्य बैठाने की कोशिश में लगी हुई हैं. लंबे समय बाद नीतीश से मिलने लालू यादव पहुंचे हैं. इसके पहले तेजस्वी के साथ नीतीश की तीन दौर की मुलाकात हो चुकी है.INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कहना है कि बीजेपी बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है? क्या NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है? जहां जेडीयू लड़ेगी वहां आरजेडी भी लड़ रही है. हम जदयू के साथ हैं, जेडीयू हमारे साथ है. मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं.बिहार में अटकलों का बाजार उस समय गर्म हुआ जब नीतीश कुमार ने जेडीयू का अध्यक्ष पद संभाला. कहा जा रहा था कि ललन सिंह और आरजेडी के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं, जिसके बाद नीतीश ने पार्टी की कमान अपने हाथ में ली. उसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने इंडिया गठबंधन के संयोजक पद का ऑफर भी ठुकरा दिया. बीजेपी ने भी आरोप लगाए थे कि आरजेडी और जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यहां तक दावा किया था कि जेडीयू के कुछ विधायक लालू यादव के संपर्क में हैं. जल्द ही बिहार में सियासी उलटफेर होगा. ये सभी राजनीतिक खेल का हिस्सा हैं. नीतीश कुमार की सरकार 2017 की तरह है. उन्होंने ललन सिंह को हटाकर के अपनी लुटिया डूबने से तो बचा ली है, लेकिन वह लालू यादव के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं. लालू यादव उनके विधायकों के संपर्क में हैं और सरकार कभी भी गिर सकती है.इस बीच जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने का मैसेज दिया है. वहीं, बीजेपी ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह के आवास पर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई है. बीजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को अगले एक सप्ताह तक पटना से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिए हैं. बिहार में सियासी पारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद चढ़ गया.दरअसल, एक अखबार को अमित शाह ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें पूछा गया था क्या नीतीश कुमार जैसे लोग आना चाहेंगे तो उनके लिए रास्ते खुले हैं या नहीं. इस पर उन्होंने कहा कि किसी का प्रस्ताव होगा तो विचार किया जाएगा. बता दें, एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार से बीजेपी खासा नाराज हो गई थी और अमित शाह ने झंझारपुर में हुई एक रैली के दौरान ऐलान कर दिया था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. इसके बाद से सूबे के बीजेपी नेता लगातार कहते आए हैं कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हैं, लेकिन शाह के हालिया बयान से सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी और जेडीयू की दोस्ती एक बार फिर से देखने को मिल सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post