जदयू ने आज रांची में बुलाई बड़ी बैठक,अकेले लड़ेगी चुनाव या होगी गठबंधन!

 जदयू ने आज रांची में बुलाई बड़ी बैठक,अकेले लड़ेगी चुनाव या होगी गठबंधन!
Sharing Is Caring:

रांची में आज झारखंड जेडीयू की अहम बैठक होगी. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की अध्यक्षता में प्रदेश जेडीयू की कार्यसमिति की बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी इसमें शामिल होने के लिए रविवार को ही रांची पहुंच गए हैं. चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि की इस महीने कभी भी घोषणा कर सकती है।झारखंड जेडीयू की तरफ से 11 सीटों की एक सूची पहले ही तैयार कर ली गई है, जिसकी सूची प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दी है. आज उन तमाम सीटों पर भी मंथन होगा. इसके साथ ही बीजेपी से तालमेल को लेकर भी झारखंड जेडीयू नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा।पूर्व मंत्री सरयू राय हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए हैं, जिस वजह से जेडीयू की स्थिति और मजबूत हुई है. जेडीयू की तरफ से यह पूरी कोशिश हो रही है कि बीजेपी के साथ तालमेल हो जाए. यदि तालमेल नहीं हुआ तो जेडीयू अकेले दम पर चुनाव लड़ेगा, यह तय है।

1000388414

झारखंड में जेडीयू 2005 और 2009 में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ चुका है. 2005 में 6 सीटों पर जीत भी हासिल हुई थी. वहीं 2009 में भी दो सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, 2014 और 2019 में अकेले दम पर जेडीयू ने चुनाव लड़ा था लेकिन सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।झारखंड में न केवल जेडीयू बल्कि जीतनराम माझी और चिराग पासवान की पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है. दोनों बीजेपी से तालमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. मांझी के नेतृत्व में झारखंड में हम की बैठक भी पिछले दिनों हुई थी, वहीं चिराग पासवान ने भी एलजेपीआर की बैठक झारखंड में की थी. अब जेडीयू की तरफ से भी यह बैठक होने जा रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post