आज से फिर दिल्ली में होगी बारिश,UP और पंजाब,हरियाणा और राजस्थान में भी अलर्ट

 आज से फिर दिल्ली में होगी बारिश,UP और पंजाब,हरियाणा और राजस्थान में भी अलर्ट
Sharing Is Caring:

देश की राजधानी दिल्ली में जुलाई महीने में जमकर बारिश हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 सालों में तीसरी बार जुलाई में इतनी बारिश हुई. बताया जा रहा है इस बार जुलाई में 19 दिन बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज के बाद एक बार फिर मानसून ट्रफ नॉर्थ की तरफ आएगा और इससे एक बार फिर बारिश की संभावना बनेगी.rain in cgमौसम विभाग के अनुसार इस बार जुलाई में 384.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. इससे पहले साल 2021 में 507.1 एमएम और 2003 में 632.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी. जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी जुलाई महीने में 19 दिनों तक बारिश हुई थी. delhi rain flood 13 07 2023 1280 720आईएमडी के मुताबिक जुलाई का अधिकतम औसत तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले 2016 में तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं आज के बाद से बारिश बढ़ने की संभावना है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post